पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बॉम्बे हाइकोर्ट में याचिका, फिल्म की रिलीज रोकने की मांग. याचिका में कहा, चुनाव के दौरान फिल्म का रिलीज होना आचार संहिता का उल्लंघन
जैसे जैसे फिल्म की रिलीज नजदीक आ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को लेकर मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. ये फिल्म बीजेपी विरोधी राजनीतिक दलों को रास नहीं आ रही. अब फिल्म के खिलाफ एक और याचिका दायर हुई है. याचिका में फिल्म की रिलीज रोकने की बात की गई है.
बॉम्बे हाइकोर्ट में मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट सतीश गायकवाड़ ने एक याचिका फाइल की है. याचिका में चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र रिलीज किए जाने का विरोध किया गया है. यह कहा गया है कि चुनाव के दौरान फिल्म का रिलीज होना आचार संहिता का उल्लंघन होगा, इसलिए फिल्म की रिलीज लोकसभा चुनाव 2019 के समय पर होना सही नहीं है. याचिका के मुताबिक़, ये फिल्म चुनाव के दौरान मतदाताओं पर प्रभाव डालेगी. इससे चुनावी नतीजों पर भी असर पड़ेगा.